19 फरवरी 2024 | रायपुर- आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयन्ती पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के सहयोग से राजधानी शहर के जीईमार्ग में तात्यापारा के मेजर यशवंत गोरे चौक के किनारे छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारोही प्रतिमा के स्थल पर रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी पुष्पांजलि आयोजन में पहुँचकर मराठा मित्र मण्डल रायपुर एवं महाराष्ट्र मण्डल रायपुर के पदाधिकारियों, गणमान्य जनों, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा जीवनकाल में किये गये समस्त राष्ट्र एवं समाज हितैषी कार्यों का सादर स्मरण करते हुए अश्वारोही प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
0 Comments