Ticker

6/recent/ticker-posts

रायपुर : प्यारी सी मुस्कान को कायम रखने के लिए शुरू हुआ शिशु सरंक्षण सप्ताह

रायपुर,16 फरवरी 2024 | प्यारी सी मुस्कान को कायम रखने के लिए शुरू हुआ शिशु सरंक्षण सप्ताह |अधिकतर देखा जाता है की बचपन में किसी बीमारी या किसी विटामिन की कमी के कारण बड़े होने तक वह एक गंभीर बीमारी बन जाती है तब लगता है कि काश बचपन में यह दवाई ले ली होती । उन्ही सभी बीमारियों से बचने तथा विटामिन की कमी को दूर करने के लिए और बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की तरफ से 16 फरवरी से 22 मार्च तक शिशु सरंक्षण सप्ताह  का संचालन किया जा रहा है, जिसमें 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए का सिरप  एवं आयरन  फोलिक ऐसीड का खुराक दिया जाता है एवम् छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है हमर अस्पताल राजातालाब में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड इसकी शुरुआत वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बच्चों को दवा पिलाकर की तथा विटामिन दवाई भी दिया जिसमें हमर अस्पताल के सभी डॉक्टर  स्टाफ नर्स विशेष रूप से उपस्थित रहें | 

Post a Comment

0 Comments