Ticker

6/recent/ticker-posts

बालको के जंगल में धधक रही आग, खतरे में जीव-जंतु

कोरबा, 10 मार्च 2024। गर्मी की दस्तक के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोरबा में रविवार की सुबह से जिले के वनमंडल के बालको रेंज के जंगल में भीषण आग धधक रही है। रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ है। आग की लपटे तेजी से फैल रही है। आगजनी की इस घटना से बड़ी मात्रा में वनस्पति जलकर खाक हो गया है। आग से छोटे-मोटे पेड़ पौधे जल रहे हैं और पंक्षियों में भगदड़ मची है। जंगल में लगी आग तेजी से फैलती जा रही है। इसके कारण आस- पास के जंगलों में भी आग लगने की संभावना बढ़ गई है। इस आग से पूरा जंगल क्षेत्र धुआं से भर गया है।

वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। आगजनी की घटना कोरबा वनमंडल क्षेत्र के बालको रेंज के जंगल की है। जंगल में काला धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने बताया कि किसी शरारती तत्वों ने झाड़ियों में आग लगा दी है। आपको बता दें कि भीषण गर्मी जैसे जैसे बढ़ रही हैं, झाड़ियां सूखती जा रहें हैं, झाड़ियां से आग सीधा जंगल में फैल गई है। आगजनी की घटना सुबह की है और अभी तक जंगल जल ही रहीं है। हर साल गर्मी के मौसम में जंगलों में भीषण आग लगती है। इस आग से जंगल में रहने वाले छोटे-मोटे वन्य प्राणियों की मौत होती है। पेड़ पौधे झुलस जाते हैं। आग से सर्वाधिक नुकसान जंगल के वन प्राणियों को होता है। 

Post a Comment

0 Comments