Ticker

6/recent/ticker-posts

दोपहर बदला राजधानी का मौसम, गरज के साथ बारिश...

 


रायपुर 19 मार्च 2024 । होली से पहले राजधनी का मौसम बदल गया है। तेज धूप और गर्मी के बाद रविवार से मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार  शाम से तेज आंधी और हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो मंगलवार को भी जारी है।

आज सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर 3 बजे से गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है। बारिश के चलते राजधनी में अब हल्की ठण्ड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आज कोरिया, कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, के लिए ऑरेंज अलर्ट और सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

केंद्रीय मौसम विभाग की मानें तो 17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।


Post a Comment

0 Comments