सारंगढ़ बिलाईगढ़। उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका डबल्यू पी एस 1793 के आदेश पर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर श्री एस एन भगत कार्यरत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले भगत का स्थानांतरण हो गया था और एल पी पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धानसीर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया था, जिसके विरुद्ध एस एन भगत ने उच्च न्यायालय बिलासपुर का शरण लिया था। भगत ने पुनः जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार संभाल लिया है और श्री एल पी पटेल को उनके मूल पद के लिए कार्यमुक्त किया है।
एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) एवम एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने बिलाईगढ़ में आयोजित बीएलओ निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने कर्तव्य का बखूबी पालन करें और देश के लोकतंत्र पर्व लोकसभा चुनाव में जन जन को शामिल करने के लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची, मतदाता सूची में अधिसूचना के पूर्व तक नाम जोड़ना, मतदाता सूची में नाम और पता सुधार, जन जन को प्रलोभन से दूर अपने मतदान का प्रयोग करने आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश सिदार उपस्थित थे।
0 Comments