जांजगीर। शहर में मोबाइल फोन से सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन व रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार नगर के पुरानी बस्ती निवासी आरोपी चिंटू उर्फ कनिष्क कहरा आईपीएल मैच के दौरान अपने घर के पास मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा था। आरोपी द्वारा सट्टा चलाने की सूचना पर टीम ने छापामार कर युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया। इसमें वह आईपीएल मैच में लगाई रकम के लेन-देन नोट कर रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 560 रुपए जब्त भी किए। आरोपी के खिलाफ धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
0 Comments