बालाघाट। बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव में मतदान आज शुक्रवार को होगा। जिले की तीन विधानसभाओं बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह 7 से 4 बजे तक तथा अन्य 5 विधानसभाओ बरघाट, सिवनी, बालाघाट वारासिवनी व कटंगी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 4 जून 2024 को मतगणना की तिथि निश्चित की गई है। संसदीय सीट के कुल 2322 मतदान केंद्र बनाए गए है। बालाघाट जिले की 6 विधानसभाओ में 1675 मतदान केंद्र बनाए गये, जिसमें 1153 पर वेबकास्टिंग और 86 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। वेबकास्टिंग के द्वारा आयोग द्वारा भी निगरानी सुनिश्चित किया जाएगा। बालाघाट-सिवनी निर्वाचन क्षेत्र में 2322 मतदान केंद्र बनाये गये है जिसमें 18 लाख 73 हजार 653 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 930208 पुरुष और 943429 महिला तथा 16 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निर्वाचन में करेंगे। पुरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2107 सर्विस वोटर्स, 68.96 ईपी रेसियों, 1014.21 जेंडर रेसियों, 15423 दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 5993 मतदाता है।
0 Comments