रायपुर। रायपुर की 20 वर्षीय बेटी मुमुक्षुरत्ना दिशिता कुमारी गुरुभगवंतों को अपना प्रेरणास्त्रोत मानकर दीक्षा लेने जा रही हैं. इस अवसर पर एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में 13 और 14 अप्रैल को दीक्षा के निमित्त महोत्सव रखा गया है. यह महोत्सव गुरु भगवंत श्वेततिलक विजय एवं गुरुभगवंत गुणदर्शिता जी की पावन निश्रा में होगा. रायपुर और अहमदाबाद में 12 से 22 अप्रैल तक दीक्षा उत्सव चलेगा. गुरुभगवंत योगतिलक सूरीश्वर महाराज मुमुक्षुरत्ना दिशिता कुमारी को 22 अप्रैल को अहमदाबाद में दीक्षा देंगे.
मुमुक्षु दिशिता 12 अप्रैल, शुक्रवार को घर से पूजन सामग्री के साथ सदर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगी. सदर मंदिर में सुबह 9 बजे प्रवचन और उसके बाद 10.15 बजे गुरुभगवंतों के साथ संकलेचा निवास जाएगीं. प्रवचन, 10 बजे पंच कल्याणक पूजा, दोपहर 2 बजे महिलाओं के लिए मेहंदी और सांझी, शाम 5.30 बजे चौविहार और शाम 7.30 बजे प्रभुभक्ति होगी. 14 अप्रैल, रविवार को सुबह 8 बजे सदर बाजार से दादाबाड़ी तक वर्षीदान यात्रा, प्रासंगिक प्रवचन जिसके पश्चात संयम संवेदना होगी. इसमें अहमदाबाद के आशीष भाई गोलछा और मुंबई के अभय भाई चोकसी की प्रस्तुति होगी.
0 Comments