Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब तस्करी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

 

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरलिया स्कूल चौंक पर वाहनों को चेक कर रही FST टीम द्वारा हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG13 AJ 5779 पर शराब परिवहन कर रहे दो युवक 1- अर्जुन माझी पिता संतोष माझी, उम्र 20 वर्ष एवं 2- नागेश भगवान मिरेवार पिता भगवान नारायण मिरिवार उम्र 30 वर्ष के पास 33 पाव अंग्रेजी शराब जप्त पंचनामा तैयार किया गया। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कर जप्ती कर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।


Post a Comment

0 Comments