Ticker

6/recent/ticker-posts

सकल जैन समाज की निकली वाहन रैली

भिलाई । सकल जैन समाज द्वारा आज सुबह साढ़े 7 बजे सेक्टर-6 से 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत वाहन रैली निकाली गई जो कि रिसाली, रूआबांधा, नेहरू नगर, जुनवानी, सुपेला होते हुए वैशाली नगर से हाउसिंग बोर्ड, पावर हाऊस, सेक्टर-1 से सेक्टर-6 पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस रैली में दिगंबर और श्वेताम्बर समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। लगभग 60 चार पहिया और तीन सौ दो पहिया वाहन पर सवार लोगों ने रैली के माध्यम से भगवान महावीर के जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमो धमर्: संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। वैशाली नगर जैन मंदिर जीरो रोड शांति नगर में विधायक रिकेश सेन ने सुबह साढ़े 9 बजे वाहन रैली का अभिनंदन किया। इस दौरान अरविंद जैन, कथोड़मल जैन, किशोर जैन, क्षितिज जैन, विनोद जैन, प्रमोद जैन, हरीश जैन, आलोक जैन, अंकित जैन, प्रमेंद्र जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, प्रदीप जैन, तोषी जैन, ममता जैन, प्रियंका जैन, शालू जैन, पूनम जैन, कोमल, रजनी जैन, खुश्बू जैन, मीना, प्रमिला जैन, रचिता जैन, बीना जैन, कृष्णा जैन सहित सैकड़ों की संख्या में सकल जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments