बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद जिले के सभी मतदाताओं से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान तिथि शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में पहुँचकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के संजारी बालोद, गुण्डरदेही एवं डौण्डीलोहारा सहित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में 26 अपै्रल को मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये गर्व की बात है कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का मौका मिल रहा है। बालोद जिला प्रशासन द्वारा आपके सुगम मतदान हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। आपके मतदान से न केवल लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, अपितु इससे बालोद जिले का मान भी बढ़ेगा। चन्द्रवाल ने कहा कि आप सभी से विनम्र अपील है कि 26 अपै्रल 2024 दिन शुक्रवार को आप सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने परिवार, इष्ट मित्रों तथा आस-पास के लोगों के साथ मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक ने भी जिले के मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए मतदान तिथि 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
0 Comments