Ticker

6/recent/ticker-posts

अरुण वोरा ने कथावाचक सतश्री महाराज से लिया आशीर्वाद

 

दुर्ग। पद्मनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम दुर्ग में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया हैं। जिसमें गुजरात से आए परम् पूज्य कथावाचक सतश्री महाराज से कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने आशीर्वाद लिया और कथा सुनी। श्री राम कथा को लेकर कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा, यह मेरे साथ साथ दुर्ग वासियों का सौभाग्य है कि इतने शानदार तरीके से राम कथा का आयोजन हमारे दुर्ग शहर में हुआ है। राम कथा सुनने का एक अलग ही आनंद है,आप भी इसको अनुभव करने ज़रूर जाएं, राम कथा 5 अप्रैल तक चलेगी।


Post a Comment

0 Comments