दुर्ग। रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई लौट रही एक टाटा नेक्सॉन कार भिलाई के क्रॉस ओवर ब्रिज में आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में आग टायर फटने से लगी। आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने कार सवार वहां से भाग खड़े हुए। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम 7.20 सूचना मिली की पावर हाउस में बने फ्लाई ओवर ब्रिज में एक कार में आग लग गई है। उन्होंने बिना देरी किए एक दमकल वाहन को टीम के साथ भेजा। दमकल जबतक मौके पर पहुंचा आग पूरे कार में लग चुकी थी। चूंकी कार पेट्रोल थी, इसलिए उसमें ब्लास्ट होने का भी खतरा था। दमकल कर्मियों ने बड़ी ही सावधानी के साथ एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया। आग लगने के बाद छावनी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ब्रिज को बंद कर वाहनों को आने जाने से रोक दिया। यदि यह कार्य समय रहते नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
0 Comments