दुर्ग । भगवान महावीर के 2623 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के सातवें दिवस आज बड़े हुए हर्ष और उल्लास के वातावरण में जिला चिकित्सालय एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से महा रक्तदान शिविर का आयोजन वर्धमान जैन भवन शिवपारा दुर्ग में किया गया। रक्तदान शिविर में युवक एवं युवतियो में जबरदस्त रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया प्रत्येक महावीर जयंती को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हे इस शिविर के सुन्दर संयोजन में डोनेट थोड़ा सा नव दृष्टि फाउंडेशन एवं जयदीप ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। अभिजित पारख, रितेश जैन,राज आढ़तिया,चेतन जैन राजेश पारख सपन जैन,केशर गुप्ता भास्कर विश्वकर्मा एवं संजय जैन के प्रचार प्रसार से महा रक्तदान शिविर में अच्छी संख्या में रक्त संग्रह किया गया। इस रक्तदान शिविर में 108 युनिट रक्त वर्धमान जैन भवन आशीर्वाद ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय परिसर में जमा किया। आज प्रात: 6:30से अहिंसा यात्रा निकाली गई जो गया नगर से प्रारंभ होकर बांधा तालाब दुर्ग में समापन हुआ। आज दोपहर 3 बजे से वर्धमान भवन दुर्ग में गर्भ संस्कार ज्ञान विज्ञान शिविर का सुंदर संयोजन मलय जैन के मार्गदर्शन में किया गया महिलाओं को गर्भ के समय कैसे अपने जीवन को केसे जिया जाना चाहिए कई अनेक विषयों पर रोचक ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई ।
0 Comments