रायसेन। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी और भोजपुर में आगामी 07 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होना है। लोकसभा आम निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली, चित्रकला, रंगोली, पोस्टर, मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है।
0 Comments