Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यय प्रेक्षक ने चुनाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बेमेतरा, 15 अप्रैल। व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी पटन्नाशेट्टी ने जिला कार्यालय का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार की गई तमाम व्यवस्थाओं व कामकाज की प्रगति के प्रति संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए स्थापित सी विजिल केन्द्र, चुनाव नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी कक्ष और व्यय अनुवीक्षण इकाई आदि का अवलोकन किया और उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सजग होकर सभी को आयोग के निर्देशों के अनुरूप तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी इकाइयों द्वारा संधारित विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सी-विजिल एप से समस्या निदान की प्रक्रिया देखी। उन्होंने पूछा कि अब तक सी-विजिल के जरिए कितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं और उनके समाधान की प्रगति पूछी। एमसीएमसी कक्ष में सहायक नोडल अधिकारी राहुल बघेल ने मीडिया मॉनिटरिंग व पेड न्यूज के लिए की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।

व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई व सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय सीमा का आंकलन करने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्य भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मॉनिटरिंग टीम की ओर से राजनीतिक दलों के संबंध में प्रकाशित प्रिंट मीडिया के समाचार पत्रों की कतरन का अवलोकन किया। सोशल मीडिया के कार्यों का भी अवलोकन किया।

Post a Comment

0 Comments