बिलासपुर। ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर जीआरपी ने उसके पास से 3 लाख 95 हजार 600 रुपए का गांजा जब्त किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जीआरपी एंटी क्राइम टीम को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला झारसुगड़ा से गांजा लेकर आई है और दूसरी ट्रेन से उसे लेकर ग्वालियर जाएगी। जीआरपी क्राइम ब्रांच की टीम सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर पहुंची। मुखबिर के बताए गए हुलिए वाली एक महिला प्लेटफार्म नंबर 3 के रायपुर एंड पर बैठी दिखाई दी। उसके पास नीले रंग का ट्राली बैग और एक तांत की चेन लगी बड़ी थैली थी।
पूछताछ करने पर महिला ने ट्रेन का इंतजार करना बताया जबकि उस समय या फिर आधी रात तक कोई ट्रेन नहीं थी। महिला को संदेह के आधार पर जीआरपी लाकर उसके सामान की तलाशी ली गई। बैग में से जीआरपी को गांजा मिला। इसका तौल कराने पर यह 19 किलो 780 ग्राम निकला। जिसकी कीमत बाजार में 3 लाख 95 हजार 600 रुपए आंकी गई है।
0 Comments