Ticker

6/recent/ticker-posts

रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों ने किया फ्लैग मार्च

रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के चुनाव में 7 मई को मतदान है। इस चुनावी माहौल में शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त पर है। मंगलवार को सरस्वती नगर इलाके में पैरा मिलिट्री जवानों के साथ पुलिस की टीम चेकिंग अभियान पर निकली।गली-मोहल्ले में पैरा मिलिट्री जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कुछ लोग इन जवानों के फ्लैग मार्च का वीडियो भी बनाने लगे। दरअसल, SSP संतोष सिंह ने चुनावी आचार संहिता में क्राइम कंट्रोल पर रखने के लिए अफसरों को पैदल गश्त करने के निर्देश दिए हैं। विजिबल पुलिसिंग के तहत सभी जगहों पर पैदल गश्त, क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग समेत 112 टीमों को तैनात किया गया है। भीड़-भाड़, सार्वजनिक और सुनसान जगहों पर नशा करने वालों के खिलाफ फोर्स सख्त कार्रवाई कर रही है। इस दौरान गुटबाजी और अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों के वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों और कार में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments