Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस मनाये जाने के दिए निर्देश

बेमेतरा। भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2023 को सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 2023-2026 तक 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्कीनिंग कर पोर्टल में एंट्री की जा रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में 19 जून को "विश्व सिकल सेल दिवस" मनाये जाने के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में 19 जून को "विश्व सिकल सेल दिवस" मनाये जाने निर्देशित किया हैं। 

कलेक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास तथा जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों एवं अमले के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल से रोग के संबंध में जनजागरूकता सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित किये जाने हेतु, सिकल सेल संबंधित शीघ्र प्रारंभिक जांच आदि कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। विश्व सिकल सेल दिवस पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास आश्रमों तथा अन्य आवासीय विद्यालयों में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा और जेनेटिक कार्ड का वितरण कराया जायेगा।

बता दें की राज्य के 33 जिलों के लक्षित 1,77,69,535 सिकल सेल स्क्रीनिंग के विरूद्ध कुल 1,11,06,561 स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें 1,06,24,245 स्क्रीनिंग निगेटिव पाई गई है। स्क्रीनिंग में 2,90,663 वाहक पाये गये हैं तथा 22,672 बीमारी प्राप्त हुई है। इस प्रकार राज्य में स्क्रीनिंग का कुल प्रतिशत 63 है। 1,68,981 स्क्रीनिंग, कन्फर्मेशन की प्रक्रिया में है। 75,79,257 सिकल सेल जेनेटिक कार्ड वितरित किये गये हैं। कार्ड वितरण का प्रतिशत 63 है।


Post a Comment

0 Comments