धमतरी। जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव की उपस्थिति में सामान्य प्रशासन स्थायी समिति एवं सामान्य सभा बैठक सम्पन्न हुआ। सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में एजेंडा अनुसार खनिज विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग के कार्यों की तथा सामान्य सभा की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा माननीय सदस्यों द्वारा की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार ने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत क्लस्टर खरेंगा एवं दोनर के ग्राम पंचायत में हितग्राहियों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पात्र अपात्र की श्रेणी में निराकरण करने कहा। शाला उत्सव कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की महती योजनांतर्गत कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के साथ आमंत्रित करने कहा। शासकीय स्कूलों में आहता निर्माण होना निहायत जरूरी है, जिससे पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षा महसूस करें।
वन सभापति कविता बाबर ने डाही एवं कसावाही स्कूल में शौचालय नहीं होने का ध्यान आकर्षित कराते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि जिन स्कूलों में बालक बालिका शौचालय नहीं हैं स्वच्छता एवं सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल बनायी जावें। दिव्यांगों को लाभान्वित करने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसा पत्र प्रेषित की जाती है ऐसे हितग्राहियों का परीक्षण उपरांत आवश्यक उपकरण तत्काल सुविधा मुहैया कराई जावें। इसी तरह ग्राम डांगीमाचा, खिड़कीटोला में आंतरिक विद्युतीकरण के तहत ग्रामीणों द्वारा विद्युत कार्य के लिए निरंतर मांग की जा रही है, संबंधित विभाग समस्या का समाधान करें।
कांति कंवर, सुमन साहू, कुसुमलता साहू, मीना बंजारे, कविता बाबर एवं अन्य सदस्यों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दी जाने वाली खाद्यान्न सामग्री का रख रखाव सही ढंग से करने तथा हितग्राहियों को साफ सुथरा खाद्य सामग्री दी नवीन राशन कार्ड बनाने ग्राम पंचायत के माध्यम से जन समुदायों के लिए व्यापक प्रचार प्रचार करने कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। नियमित रूप से विद्युत पूर्ति किये जाने जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने कहा। जिला पंचायत के सभी सदस्यों ने अवैध रूप से संचालित रेत खदानों को पूर्णतः बंद करने निर्देशित किया गया।
सदस्य खूबलाल ध्रुव ने खनिज विभाग के अधिकारी को कहा कि संबंधित रेत सप्लायरों से ली जाने वाली शुल्क में एकरूपता होनी चाहिए। उन्होंने ग्राम कोटाभर्री में सोलर स्ट्रक्चर को प्राथमिकता से बनाये जाने कहा गया। जिले के 370 ग्राम पंचायतों में 10 हजार 119 हेण्डपंप स्थापित है भूजल स्तर गिरने के कारण 534 हेण्डपंप बंद है के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, कविता बाबर, सुमन साहू, कुसुमलता साहू, कांति कंवर, गोविंदराम साहू, ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को कहा कि जल संकट की समस्या को देखते हुए पेय जल की उपलब्धता कराये जावें। पंचायतों में जल जीवन मिशन मद के अंतर्गत नल जल कनेक्शन हेतु गुणवत्तापूर्ण पाईप लाइन का विस्तार किये जावें। जिन पंचायतों में ए.डी.बी. के कारण पाईप लाइन विस्तार क्षति हुई है का तत्काल संबंधित विभाग द्वारा मरम्मत कराये जाने कहा। विभागीय अधिकारी को यह भी जानकारी दिया गया कि सभी ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें एवं ग्रामीणों की पेयजल से संबंधित समस्या का त्वरित समाधान करें।
सदस्य मनोज साक्षी ने दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में तत्काल शिक्षा व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोराई में कार्यालयीन स्टाफ की समुचित व्यवस्था करें। कांति कंवर ने सिंगपुर स्वास्थ्य केन्द्र में आहता निर्माण कराये जाने कहा। विधायक ओंकार साहू ने जल जगार मिशन के तहत सोक्ता गढ्ढा, वाटर हार्वेस्टिंग जैसे कार्य कराये जा रहे हैं को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने निर्देशित किया गया। जिन पंचायतों में 10 साल से अधिक कार्य कर चुके पंचायत सचिवों को अन्यत्र स्थानांतरण किये जाने कहा गया।
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति एवं सामान्य सभा की बैठक में विधायक ओंकार साहू, मनोज साक्षी, खूबलाल ध्रुव, गोविंद राम साहू, कविता बाबर, सुमन साहू, कांति कंवर, कुसुमलता साहू, दमयंतीन साहू, अनिता ध्रुव, मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद,ज्योति ठाकुर, अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, विधायक प्रतिनिधि कुरूद एवं नगरी सहित विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 Comments