Ticker

6/recent/ticker-posts

नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन की आभार रैली शनिवार को

नवापारा-राजिम। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल 15 जून की शाम 6 बजे से नवापारा नगर में आभार रैली निकालेंगे। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि अग्रवाल जब चुनाव लड़ते हैं, तो संबंधित क्षेत्र की जनता उनकी जगह चुनाव लड़ती है और अग्रवाल को लगातार अपना आशीर्वाद देती है।

यही वजह है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से लगातार 8 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले अग्रवाल ने जहां इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सबसे बड़ी जीत (68000 से अधिक मत) हासिल की तो वहीं इस बार अपने जीवन के पहले सांसद चुनाव में भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग पौने 6 लाख मतों से मात देकर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।

लोकसभा चुनाव में खुद को भर-भरकर आशीर्वाद देने वाली रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करनेअग्रवाल द्वारा लोकसभा क्षेत्र में आभार रैली निकालने का क्रम शुरू कर दिया गया है।

इसी कड़ी में 15 जून की शाम नवापारा नगर में आभार रैली निकाला जाना तय किया गया है । यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 15 जून की शाम 6 बजे नगर के प्रवेश द्वार पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से आभार रैली शुरू होगी, जो गंज रोड, नेहरू घाट, सदर रोड होते हुए वापस पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचेगी।

इस दौरान रास्ते भर अग्रवाल द्वारा नगर की जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा। आभार रैली के मद्देनजर गुरुवार देर शाम उनके द्वारा भाजपा मंडल नवापारा के सभी मोर्चा पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर, भव्य रैली की रूपरेखा तैयार करते हुए संबंधितों को जिम्मेदारी दी गई है।


Post a Comment

0 Comments