Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम विष्णुदेव साय ने रोहित शर्मा की तारीफ की, कंगारुओं को हराने पर टीम इंडिया को दी बधाई

रायपुर। रोहित शर्मा की सीएम विष्णुदेव साय ने तारीफ की है। उन्होंने एक्पस पर लिखा, टी-20 वर्ल्ड कप में कंगारुओं को 24 रनों से पटखनी देकर सेमी फाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं। धुंआधार पारी के लिए कप्तान राेहित का हार्दिक अभिनंदन। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने बेखौफ अंदाज में खेल दिखाया, जिसकी शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने की। धमाकेदार ओपनिंग से जो टोन सेट हुआ तो हर मोर्चे पर कंगारू नाकाम होते नजर आए। हालांकि ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारतीय फैन्स की धड़कनें जरूर बढ़ाई थीं। लेकिन कुछ वक्त के बाद वह भी अकेले पड़ते नजर आए।

इस मैच में टीम इंडिया का सबसे बड़ा हीरो कोई था तो वह थे कप्तान रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने एक बार जो अपना गियर बदला तो फिर वह रोके नहीं रुके। भले ही वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन यह उनकी आक्रामक पारी थी, जिसकी बदौलत भारत 200 के पार पहुंच गया। रोहित जिस तरह मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के खिलाफ बेखौफ अंदाज में शॉट्स खेले उसने टीम के बल्लेबाजों को बड़ा हौसला दिया। सूर्यकुमार यादव ने भी यह बात मानी कि रोहित शर्मा ने उनके लिए टेम्पलेट सेट किया।


Post a Comment

0 Comments