Ticker

6/recent/ticker-posts

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर की 18 लाख की ठगी

कोंडागांव । शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 18.56 लाख की ठगी करने वाले मध्य प्रदेश के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितयों के कब्जे से स्कूटी लैपटॉप मोबाइल सहित कुल 7 लाख का सामान बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों में सौरभ काबरे होशंगाबाद जिला नर्मादापुरम, नितेश वर्मा भोपाल, कुलदीप शिलावट भोपाल, उदीत शिलावट भोपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ठगों ने शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का दिया लालच

आरोपितों ने पीड़ित को शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक लाभ मिलने का लालच दिया। पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और तकरीबन 18 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। आरोपियों ने फर्जी डिमेट एकांउट खुलवाकर 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली।

पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस की टीम आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए गुना, होशंगाबाद, भोपाल एवं आसपास कुछ जगहों पर रहकर लगातार तीन दिनों तक रेकी किया। आरोपियों के संबंध में जानकारी हासिल कर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटी, लैपटॉप, अलग-अलग कंपनियों के आईफोन मोबाइल 21 और अलग-अलग खातों के डेबिट कार्ड सहित कुल 7 लाख रुपए का सामान बरामद किया। कोंडागांव निवासी पीड़ित ने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

Post a Comment

0 Comments