नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते भारत को एक हफ्ते का समय हो गया है, मगर खिलाड़ियों की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। किंग कोहली इस वीडियो में पीएम मोदी से अहंकार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अहंकार ऊपर आ जाता है तो खेल आपसे दूर चला जाता है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि फाइनल में उन्होंने गेम को इज्जत दी तो गेम ने वापस उन्हें इज्जत दी। फैंस का कहना है कि ऐसी बातें सिर्फ विराट कोहली जैसा ही खिलाड़ी कबूल सकता है।
विराट कोहली ने पीएम मोदी के समक्ष कहा, "जब अहंकार आपके अंदर आ जाता है तो खेल आपसे दूर चला जाता है। उसी को छोड़ने की जरूरत थी। गेम में परिस्थिति ही ऐसी बन गई कि मेरे पास अहंकार की जगह ही नहीं बची और उसे टीम के लिए पीछे रखना पड़ा। फिर गेम को इज्जत दी तो गेम ने भी मुझे इज्जत दी।"
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दिन को याद करते हुए कहा, "ये दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया, जो मैं चाहता था। एक समय पर मैंने राहुल (द्रविड) भाई को भी बोला कि मैंने अपने आप को और टीम को न्याय नहीं दिया। उन्होंने मुझे बोला कि उन्हें उम्मीद है कि जब जरूरत होगी तो तुम ज़रूर अच्छा प्रदर्शन करोगे।"
अपनी फाइनल की पारी को याद करते हुए किंग कोहली बोले, "जब शुरू में तीन विकेट गिर गए तो मुझे लगा कि मुझे इस जोन में डाला गया है और मैं उसी के अनुसार खेलने लगा। बाद में मुझे समझ आया कि जो चीज होनी होती है, वह किसी भी तरह से होती ही है।"
बता दें, विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले में 76 रनों की पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
0 Comments