Ticker

6/recent/ticker-posts

कानून-व्यवस्था को लेकर विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस: दीपक बैज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलने की तैयारी में है। विधानसभा सत्र के दौरान सदन का घेराव करने की तैयारी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, जल्द ही इसके तारीख भी तय की जाएगी।

जगदलपुर हत्याकांड पर दीपक बैज ने कहा कि, जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। 5 दिन के अंदर में जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं।

मेन रोड से लगे घर में घुसकर आरोपी तीनों को बंधक बनाते हैं और हथियार से मार देते हैं। दो लोगों की स्पॉट डेट हो जाती है। एक अस्पताल में भर्ती है। यह घटना निंदनीय है। इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है।


Post a Comment

0 Comments