बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय अन्र्तविभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण हेतु आम जनता को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने कोटपा एक्ट 2003 के तहत की गई कार्रवाई, जिले में तम्बाकू मुक्ति केंद्र का संचालन आदि की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले के शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य कंद्रों में आम नागरिकों एवं बच्चों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु शिविर आदि लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, सयुंक्त कलेक्टर अजय किशोर लकरा एवं डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments