बीजापुर । एक दिवसीय प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास सहकारिता, संसदीय कार्य तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने भैरमगढ़ के एकलव्य विद्यालय में वृक्षारोपण किया एवं 500 से अधिक पौधों का हितग्राहियों को निःशुल्क वितरण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, वनमंडलाधिकारी सामान्य रामाकृष्ण, उप निदेशक इंद्रावती टाईगर संदीप बल्गा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments