Ticker

6/recent/ticker-posts

2 घंटे के झूठ पकड़ने वाले टेस्ट में अफसरों को घुमाता रहा कोलकाता रेप-मर्डर का आरोपी संजय रॉय


 


कोलकाता। कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई मुख्य आरोपी संजय रॉय और आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर शिकंजा कस रही है. सीबीआई आज लगतार 10वें दिन संदीप घोष से पूछताछ कर रही है. इससे पहले रविवार को संदीष घोष समेत 13 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं, संजय रॉय का रविवार को पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में किया जा रहा है, जहां वह बंद है. बताया जा रहा है कि इस दौरान संजय ने सीबीआई के कई सवालों सही नहीं दिये. 

पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय घबराया, परेशान दिखा

कोलकाता के आरजी कर बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी संजय रॉय दो घंटे की पूछताछ के दौरान घबराया और चिंतित दिखा. इस दौरान उन्होंने झूठे और कुछ ऐसे जवाब दिये, जिनपर सीबीआई संतुष्ट नजर नहीं आई. पॉलीग्राफ टेस्ट प्रेसीडेंसी जेल में हुआ था, जहां संजय रॉय को रखा जा रहा है. सीबीआई के दो अन्य अधिकारियों और एक जेल अधिकारी की मौजूदगी में दो सीबीआई अधिकारियों ने टेस्ट किया.

संदीप घोष से 10 वें दिन भी पूछताछ

इधर, कोलकाता में रविवार को सीबीआई ने आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की और कई डॉक्यूमेंट जब्त कर ले गई. सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार के कुछ अहम सबूत एजेंसी के हाथ लगे हैं. ऐसे में संदीप घोष पर सीबीआई का शिंकजा कस सकता है. संदीप घोष से सीबीआई की टीम आज 10वें दिन पूछताछ कर रही है. इससे पहले संदीप घोष से लगभग 100 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. हालांकि, संदीप घोष ने पूछताछ में क्या उगला, इसकी आधिकारिक जानकारी सीबीआई ने अभी तक नहीं दी है. 

किन-किन पर सीबीआई की छापेमारी 

इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक और वाइस प्रिंसिपल संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता व उसके आसपास स्थित परिसरों में रविवार को छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे.

Post a Comment

0 Comments