अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में सरगुजा की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सुपर 30 की परीक्षा का आयोजन स्थानीय शासकीय बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर के सभागार में किया गया। इस परीक्षा से कक्षा 10वीं के 30 बच्चे तथा कक्षा 12वीं के गणित व जीव विज्ञान संकाय के 30 बच्चों का चयन किया जाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि सुपर 30 के लिए आयोजित परीक्षा में दोनों कक्षाओं की मिलाकर कुल 312 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में सर्वाधिक 42 ग्रामीण बालिकाओं ने भाग लिया जबकि शहरी क्षेत्रों की 17 बालिकाओं एवं बालकों में ग्रामीण क्षेत्र के 29 बालक तथा शहरी क्षेत्र के 06 बालकों ने भाग लिया। इसी तरह कक्षा 10वीं के ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की संख्या 123, शहरी क्षेत्र की बालिकाओं की संख्या 26, ग्रामीण क्षेत्र के बालकों की संख्या 56 तथा शहरी क्षेत्र के बालकों की संख्या 13 रही। पूरे परीक्षा में बालिकाओं का उत्साह देखने योग्य रहा। सुपर 30 का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा तथा इसी के साथ पढ़ाई भी प्रारंभ की जावेगी। सुपर 30 का मूल उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में प्राविण्य सूची में सरगुजा का अधिक से अधिक स्थान सुरक्षित कराना है। साथ ही इन्हीं बच्चों को नीट तथा जेईई की तैयारी करायी जायेगी।
0 Comments