Ticker

6/recent/ticker-posts

पुनर्वास नीति के तहत ग्रामीणों को दें मुआवजा और योजनाओं का लाभ : कलेक्टर पांडेय

 


बीजापुर। इंद्रावती टाईगर रिजर्व के बीजापुर कोर क्षेत्र में पुनर्वास नीति के अंतर्गत ग्रामीणों को मुआवजा और शासन की योजनाओं का लाभ देने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन कार्यालय उपनिदेशक, इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे ने की।

बैठक के दौरान ग्रामीणों को मुआवजा और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे वे पुनर्वास प्रक्रिया के तहत मिलने वाले लाभों से अवगत हो सकें। इसके साथ ही, "एक पेड़ मां के नाम" नामक एक महत्वपूर्ण योजना के तहत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

बैठक में बीजापुर वनमंडलाधिकारी रंगानाधा रामाकृष्णा वाय, उप निदेशक संदीप बलगा, अधीक्षक मनोज बघेल, परिक्षेत्र अधिकारी कमल सिंह कश्यप सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस पहल से क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और पुनर्वास प्रक्रिया को सफलतापूर्वक लागू करने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments