रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में पंजीयन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ पारदर्शिता और गुड गवर्नेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कल मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी। टूरिज्म,नेचुरोपैथी व वेलनेस सेंटर को औद्योगिक दर्जा देकर हर सेक्टर को सशक्त किया जाएगा। यह अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा। युवाओं से कहना चाहता हूं कि बदलते परिदृश्य को पहचानिए व अवसरों का लाभ उठाएं।
0 Comments