रायपुर। खेल विभाग की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में अलंकरण समारोह का आयोजन कराया गया। 6 महीने में दूसरी बार आयोजित अलंकरण में छत्तीसगढ़ के लिए 2021-22 और 2022-23 में हुए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाले 97 खिलाड़ियों को अलंकृत किया गया। वहीं, 502 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो राज्य सरकार उन्हें 3 करोड़ रुपए देगी। वहीं, सिल्वर मेडलिस्ट को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 1 करोड़ रुपए दिया जाएगा।
0 Comments