Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएड-डीएलएड के लिए 11 सितंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। अभ्यर्थी 11 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का काम पूरा होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की तरफ जारी शेड्यूल के अनुसार, अभ्यर्थी 16 से 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

अभ्यर्थियों को 16 से 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा दी गई है। इसके बाद आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 19 सितंबर को पहली सूची जारी की जाएगी। इसी लिस्ट के आधार पर 24 सितंबर तक प्रवेश होंगे। प्रदेश के 150 कॉलेजों में बीएड और 91 कॉलेजों में डीएलएड की पढ़ाई हो रही है। बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड में प्रवेश दो चरणों में होंगे।


Post a Comment

0 Comments