जांजगीर। किशोरियों के अपहरण मामले में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अधिकारी ने खुलासा करते बताया कि शिवरीनारायण पुलिस को दो अलग-अलग प्रकरण के गुम (अपहृत) बालिकाओं को बरामद करने में सफलता मिली है। शिकायतों पर थाना शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है। बता दें कि विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में गुम बालक बालिकाओं की पतासाजी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। दोनों अलग-अलग प्रकरण में 01-01 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 363,366,376 376 (2) एन भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0 Comments