बेमेतरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरहा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला, यह उपलब्धि स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के फल स्वरुप भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है कलेक्टर रणवीर शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है । भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरहा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला है यह उपलब्धि स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के फल स्वरुप भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है कलेक्टर रणवीर शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकन करता डॉ शकीला सैप्रू व डॉ शिशिर कुमार नासकर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का बीते दिवस मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरहा को 88.81 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए स्वास्थ्य सेवाओं के 6 अलग-अलग मानको के आधार पर मूल्यांकन किया गया मूल्यांकन में सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपयुक्त पाए जाने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया गया है राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में उत्साह का संचार हुआ है और क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरहा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिलने पर संस्था प्रभारी डॉक्टर डोमन लाल यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ष्जिसके मन में हो सच्ची साहस, अंत में जीत उसी की होती हैष् यह सब डॉ शरद कोहाडे खंड चिकित्सा अधिकारी, पंकज कुमार आडील बीपीएम अस्पताल में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीयों डॉ शैलेश कुमार साहू मेडिकल ऑफिसर, चंपा गायकवाड लैब टेक्नीशियन दीप्ति पत्रे स्टाफ नर्स, दीपिका सिंहा एएनएम, लता साहू एएनएम, चंदन सप्रे स्टाफ नर्स, कुमारी प्रतिमा फार्मासिस्ट, दीपक कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी, हरे राम चंद्राकर जे एस ए, कुमारी रेणुका साहू, कुमारी जागृति पटेल, हेमराज निषाद सी एच ओ, होमेश साहू, लोचन कुमार सोनी हेमलाल साहू, नारायण रजक,रुक्मणी वर्मा, ताराबाई सेंद्रे, अंजली सप्रे, पूर्णिमा साहू, शंकर सप्रे, विजया चंद्राकर, पदमाराज निर्मलकर अपने कार्य के प्रति लगन का परिणाम है अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
0 Comments