Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यायाधीशगण सहित न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे

महासमुंद। अभियान ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फल एवं छायादार पौधे लगाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देषानुसार एवं प्लान आफ एक्षन के तहत विषेष दिवसो पर किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत आज अभियान ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत न्यायाधीशगण तथा न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए तथा अपने अपने वृ़क्षों की सुरक्षा, पानी संबंधी देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली गई।  वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष अनिता डहरिया द्वारा अभियान एक पेड़ मा के नाम के अवसर पर न्यायालयीन अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में हो रही प्रदूषण समस्याओ का निजात पाने के लिए प्राकृतिक संरक्षण किया जाना ज्यादा जरूरी है। सभी व्यक्ति वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम भागीदारी निभाए।

Post a Comment

0 Comments