Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मोदी पीएम-जनमन के लाभार्थियों से दो अक्टूबर को करेंगे बातचीत

 


नारायणपुर। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा केन्द्रीय कैबिनेट के प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत देश के 30 राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश के लगभग 6300 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों के (आकांक्षी जिलों सहित) जनजातीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु प्रदत्त अनुमोदन से अवगत कराया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के 32 जिलों के 138 विकासखण्डों के 6691 ग्राम सम्मिलित हैं। इस मिशन में 25 विकासात्मक गतिविधियां शामिल हैं, जिनका क्रियान्वयन 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के द्वारा किया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य डेव्हलपमेन्ट एक्शन प्लान फार शेड्युल्ड ट्राईन्स के अंतर्गत अधोसंरचना विकसित करने, आर्थिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच का सार्वभौमिकीकरण करने एवं स्वस्थ जीवन तथा गरिमापूर्ण वृद्धावस्था के लक्ष्य को प्राप्त करना है। लक्षित लाभार्थियों एवं जनसमुदाय को अभियान के बारे में जागरुक करने के लिए भारत सरकार द्वारा आगामी 2 अक्टूबर 2024 को राज्य तथा जिला स्तर पर मेगा इवेन्ट आयोजित किया जाएगा। आज आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने अपने कार्यालय में बैठक लेकर पीएम जनमन कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

Post a Comment

0 Comments