Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियाणा में PM मोदी बोले- जैसे-जैसे वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है

हरियाणा विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिगं होगी। इससे पहले सभी प्रमुख सियासी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली की। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी रैली थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सारे बुजुर्गों, भाई-बहनों, नौजवान साथियों को राम-राम। सोनीपत की इस धरती से मैं देश के महान सपूत सर छोटू रामजी को प्रणाम करता हूं। सर छोटू रामजी का जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहा।

पीएम मोदी ने कहा, "आज 25 सितंबर को हमारे पथ प्रदर्शक दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भी है। गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया वो बीजेपी कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ है। उनकी प्रेरणा से बीजेपी भारत को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा रही है। गरीबों का उत्थान कर रही है। मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। जैसे-जैसे वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है।"

"मैं जो कुछ भी हूं, हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान"

उन्होंने कहा, "बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा का ये प्यार तो मेरी जिंदगी की बहुत बड़ी अमानत है। मैं बड़े गर्व के साथ कहता हूं कि मैं जो कुछ भी हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार। आज जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान भी हो रहा है। ये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं। पहले चरण में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा वो भी दुनिया ने देखा। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा, उन्हें बधाई दूंगा कि वो इस लोकतंत्र के इस पर्व में इतने उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।" 

औद्योगीकरण को लेकर बाबा साहेब का किया जिक्र

उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है। जब औद्योगीकरण बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है। बाबा साहेब आम्बेडकर मानते थे कि दलितों की सशक्तिकरण में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। वो देखते थे कि गरीब के पास, दलितों के पास, वंचितों के पास प्रर्याप्त जमीन नहीं होती। वो जानते थे कि बहुत से गरीब भूमिहीन होते थे, इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्ट्रियां लगती हैं तो गरीबों, दलितों और वंचितों को अवसर मिलता है, इसलिए बाबा साहेब फैक्ट्री स्किल्स सीखने को कहते थे। बीजेपी के विचारों में आपको बाबा साहेब की यही सोच दिखाई देगी।" 

"वंचित समाज को उद्योगों में अवसर देकर ही सच्चा सशक्तिकरण"

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "दलित और वंचित समाज को उद्योगों में अवसर देकर ही सच्चा सशक्तिकरण संभव है। आज हमारे भारत में एक और चुनौती है जिस पर सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही बात करती है। हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है। जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है जमीन के टुकड़े होते हैं। आबादी बढ़ रही है, लेकिन खेत छोटा हो रहा है, ऐसे में खेती से जुड़े सभी अर्थशास्त्री भी मानते हैं कि कमाने के लिए खेती के अलावा दूसरा जरिया भी होना चाहिए, इसलिए जब उद्योगों का विस्तार होता है तो इससे किसानों का जीवन बेहतर होता है। किसान परिवारों के बच्चे को अच्छी नौकरियां मिलती हैं, अच्छे अवसर मिलते हैं, इसलिए बीजेपी खेती को बढ़ावा देती है और व्यापार व कारोबार को भी बढ़ावा देता है।" 

Post a Comment

0 Comments