रायपुर। रायपुर में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार प्रतीक सैमुअल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची खम्हारडीह पुलिस ने शव को बरामद किया और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी जब्त किया है। इस सुसाइड नोट में कुछ बड़े अधिकारियों और महिलाओं के नाम लिखे होने की जानकारी मिली है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतीक सैमुअल सरकारी विभागों में सप्लाई और कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी। प्रतीक की मौत ने रायपुर में ठेकेदारों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटी हुई है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस घटना से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं।
0 Comments