Ticker

6/recent/ticker-posts

गृहमंत्री शाह की 'नक्सलवाद खात्मे' पर आज मीटिंग, दिल्ली पहुंचे सीएम साय

रायपुर। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक लेंगे। तीन दिन पहले ही जवानों ने 31 नक्सलियों को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर मार गिराया है। ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा।

सीएम विष्णुदेव साय इस बैठक में मौजूद रहेंगे। उनके साथ चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी दिल्ली गए हैं। हाल ही में रायपुर में एक बैठक में शाह ने कहा था- हम मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे।

बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। दिल्ली रवाना होने से पहले CM साय ने बताया कि पिछले 9 महीनों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ी है।

नक्सलियों के खिलाफ गृह मंत्रालय राज्यों के साथ बड़ा प्लान तैयार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग रोकी गई, वैसे ही नक्सलियों को रोकने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments