नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के चलते हर 10 में से चार परिवार चिकित्सकों के चक्कर लगा रहे हैं। चिंताजनक स्थिति यह कि ये परिवार पिछले तीन हफ्ते से इलाज व दवा ले रहे हैं। इसमें से नौ प्रतिशत ने सीधे क्लीनिक या अस्पताल जाकर चिकित्सकीय सलाह लेने की जगह सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सक से सलाह ली है। एनसीआर में दीपावली के आस-पास से वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हुई है। सर्वेक्षण के अनुसार, इस तरह वायु प्रदूषण की समस्या के चलते 47% लोगों ने वायु प्रदूषण संबंधित दवाएं या उपकरण खरीदे। यह आंकड़े लोकल सर्कल नामक एक सर्वे संस्थान के है।
इससे पहले, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 350 के ऊपर दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता लगातार 13वें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बनी रही। वायु प्रदूषण बढ़ने से दिन-प्रतिदिन हवा दमघोंटू हो रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
0 Comments