Ticker

6/recent/ticker-posts

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

 

रायपुर। सोशल मीडिया एक ओर लोगों के आपस में जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है तो दूसरी ओर नाबालिगों-युवतियों और महिलाओं को नुकसान भी पहुंचा रहा है। सोशल मीडिया प्यार, दोस्ती और शादी के नाम पर धोखा देने और ब्लैकमेल करने वालों का अड्डा भी बन गया है।

शादीशुदा होकर भी कई बदमाश खुद को अनमेरिड बताकर नाबालिगों और युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसा रहे हैं। शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करते हैं। इस दौरान उनका अश्लील वीडियो भी बना लेते हैं। फिर इसी वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते हैं।

रायपुर की कई युवतियां और नाबालिग ऐसी घटनाओं की शिकार हो चुकी है। आजाद चौक इलाके में एक नाबालिग से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करके दुष्कर्म करने और फिर अश्लील वीडियाे बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा साइबर क्राइम के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 6.52 फीसदी से अधिक मामले सोशल मीडिया से संबंधित हैं। इनके जरिए दोस्ती करके दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के अलावा धोखाधड़ी के भी मामले हैं।

Post a Comment

0 Comments