अंबिकापुर। जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस वारदात से परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच पीएम कराकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बहन ने भाई को साथ में पिट्ठुल नहीं खिलाया तो नाराज होकर भाई ने घर के परछी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जयनगर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत नयनपुर उरांवपारा निवासी शिवचरण कुजूर की बेटी मनीषा रविवार को घर के पास बच्चों के साथ पिट्ठुल खेल रही थीं।
इसी बीच उसका 13 साल का भाई अंश कुजूर वहां पहुंचा और साथ में पिट्ठुल खेलने की जिद्द करने लगा। बहन ने भाई को साथ में खिलाना से मना कर दिया। इससे नाराज होकर भाई ने घर के परछी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजन को सौंपा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments