Ticker

6/recent/ticker-posts

नारायण चंदेल के मार्गदर्शन में मोर्चा के सदस्यों ने विधानसभा में देखा कार्यवाही


जांजगीर-चांपा। अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखा। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही प्रत्यक्ष देखा। भ्रमण दल में नगर पालिका परिषद जांजगीर के उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोतीलाल डहरिया, हरदेव टंडन,  पार्षद देव गढ़ेवाल, पूर्व पार्षद गण अजीत गढ़वाल, पूरन लाल सूर्यवंशी, राम गोपाल चौरसिया, कार्तिक राम सूर्यवंशी, अनिल शर्मा, अमित यादव, मयंक परमहंस, भागवत सूर्या, कन्हैयालाल सूर्यवंशी, अशोक चौरसिया, रमेश सूर्यवंशी, किशन चौरसिया, राधेलाल चौरसिया, माधो लाल सूर्यवंशी, मोहित लाठिया, हरीश ताम्रकार, अमृत लाठिया, मोहन सूर्यवंशी एवं शिवराम विजय सहित 40 सदस्यीय दल ने विधानसभा के कार्यवाही देखी।

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के मार्गदर्शन में आयोजित विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम में जांजगीर के विभिन्न वार्डों के सदस्य एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों ने रायपुर स्थित में विधानसभा में शीतकालीन सत्र का कार्यवाही देखा और विधानसभा के दौरान सरकार और कार्यवाही की संचालन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments