गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, 2024-25 अंतर्गत स्वीकृत लघु मरम्मत, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित एवं स्वीकृत निर्माण कार्य, पूर्ण एवं अपूर्ण, अप्रारंभ, समग्र शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, अपार आई-डी सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा की। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य एवं पूर्ण - अपूर्ण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि निर्माण कार्यो को समयावधि पर पूर्ण करें। जिन निर्माण कार्यो को ठेकादार द्वारा गड़बड़ी या अनिमितता की जा रही है ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी कर सख्ती के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापारवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो के निरीक्षण के लिए एक जिला स्तरीय टीम गठित करें। साथ ही निर्माण कार्य के वास्तविक प्रगति कार्य का फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराये। उन्होंने सभी स्कूलों में रंगाई-पोताई, साफ-सफाई एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये। जिससे की स्कूलों का माहौल बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों मे किसी विषय के शिक्षक नहीं है ऐसे स्कूलों में विद्यार्थियों को ऑनलाईन क्लास की व्यवस्था कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत, सांख्यिकी विभाग के उप संचालक ओपी देशमुख सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments