बेमेतरा। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बुधवार देर शाम बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान पर कल के19 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर कलेक्टर रणबीर शर्मा,अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ मंजु लता रात्रे, सभापति जिला पंचायत बेमेतरा बिंदिया सोनी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। यह महोत्सव 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस महोत्सव में राज्यभर के प्रतिभागी पंथी नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही 15 विभिन्न विभागों द्वारा विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिनमें सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। मंत्री दयालदास बघेल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय पर जोर दिया और साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मंच और दर्शकदीर्घा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी दिन भर प्रदर्शनी स्टॉल लगाते नजर आए। मंच और दर्शकदीर्घा करीब -करीब पूरी हो गयी है। यह महोत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि गुरु घासीदास बाबा की शिक्षाओं और उनके संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाएगा। महोत्सव में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है, जिसके लिए पार्किंग, पेयजल और अन्य सुविधाओं की विशेष तैयारी की जा रही है। स्थानीय निवासियों में इस महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
0 Comments