Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे चार दिव्यांग दम्पत्तियों को विवाह प्रोत्साहन योजना के राशि का दिया चेक


राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे चार दिव्यांग दम्पत्तियों को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कुल 3 लाख 50 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम आउरदा निवासी बृजकुमार यादव एवं पत्नी अमरबत्ती यादव दोनों दिव्यांग होने पर 1 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मक्काटोला निवासी प्रदीप टंडन एवं पत्नी कांतिबाघे टंडन और ग्राम नागतराई निवासी राजेन्द्र कुमार टंडन एवं पत्नी प्रेमबत्ती टंडन को एक-एक लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम गुंगेरी नवागांव निवासी किरण कंवर एवं पति खेदूराम कंवर को एक व्यक्ति दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिव्यांग दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


उल्लेखनीय है कि दिव्यांग व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 के प्रावधानों में समान अवसर की व्यवस्था सुनिश्चित करने दिव्यांग व्यक्तियों के लिये विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई हैं। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक व्यक्ति दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए तथा पति-पत्नि दोनों दिव्यांग होने पर 1 लाख रूपए दिये जाने का प्रावधान है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर, नगर निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments