रायपुर। प्रदेश में संचालित महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम आने के बाद मंगलवार को उन्होंने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, छत्तीसगढ़ में मेरी पहचान और नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।
महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। उन्होंने आगे लिखा है, इस मामले की गहन जांच और समाधान के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करती हूं। बता दें कि बस्तर में सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए निकाला जा रहा है। शासन के संज्ञान में जब मामला सामने आए, तो दोषियों पर कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से उठा रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।
बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई, जो तालूर गांव गई और मामले की छानबीन शुरू की।
0 Comments