बिलासपुर। राजीव युवा उत्थान योजना 2019 के भाग (बी) अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्राक्चयन परीक्षा 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की गई है। सिविल सेवा के प्राक्चयन परीक्षा हेतु रोल नं. 25001 से 25418 तक के अभ्यर्थियों के लिए डेल्टा पब्लिक स्कूल पुराना हाईकोर्ट के पास एवं रोल नं. 25419 से 25671 तक के अभ्यर्थियों के लिए स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शासकीय इंगलिश मीडियम स्कूल तारबहार में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी 7869111330 एवं 9827402071 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments