Ticker

6/recent/ticker-posts

घर में मिला महिला का शव, एक दिन पहले मिली थी बेटी की लाश...


रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में घर में महिला का शव मिला है। महिला की पहचान धनेली निवासी अमीदा बेगम के रूप में हुई है। अमीदा की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं बुधवार को महिला की नाबालिग बेटी का शव नाले में मिला था। दरअसल, खमतराई, धनेली नाला के पास एक नाली में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब मृतक महिला की नाबालिग बेटी का शव मिला था। नाबालिग किसी अन्य जगह हत्या कर लाश चलती गाड़ी से फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नाबालिग की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

मृतक नाबालिग लड़की की पहचान धनेली निवासी अमीदा बेगम की बरती की रूप में हुई है। हैरानी की बाद है कि, आज ही नाबालिग की मां अमीदा बेगम का भी शव घर में मिला है। पुलिस घटना की एक्सीडेंट के साथ हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आसपास के राहगीरों ने नाली में किशोरी की लाश देखी। इसके बाद उन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments